As many as 575 youth, hailing from different parts of Jammu and Kashmir, were on Saturday inducted in the India Army. The new recruits for the Jammu and Kashmir Light Infantry were inducted at the passing out parade in Srinagar on Saturday.
कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.. घाटी के लोगों को उकसाने में लगा पड़ोसी मुल्क अब ये तस्वीर देखकर और भी बेचैन हो उठेगा.. उसके सभी पैंतरों, फर्जी खबरों और सीमा पर किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जम्मू-कश्मीर से 575 जवान सेना में भर्ती हुए हैं..
#JammuKashmir #575youth #Srinagar #oneindiahindi